Sunday, September 25, 2011

1 - ABOUT US

(दिल्ली यंग आर्टिस्टस फोरम) 


दिल्ली यंग आर्टिस्टस फोरम का गठन दिसम्बर 2007 में किया गया। इस फोरम की शुरूआत खानपुर, वजीरपुर, कुसुमपुर पहाड़ी, एंव रोहिणी के युवाओं को एक साथ लाकर किया गया। इस फोरम के गठन के पीछे का मकसद युवाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जीवन से जुड़े मुददे एंव सामाजिक समस्याओं से अवगत कराना एंव उन समस्याओं को समझ कर रास्ता तलाश करना। जहां एक तरफ दिल्ली के अन्दर अच्छे अच्छे स्कूल हैं जिनमें पढ़ाई, खेल कूद एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजन से लेकर ऐतिहासिक धरोहरों के भ्रमण कराये जाते हैं। जिन से उनका ज्ञान बढ़ता है वहीं दूसरी ओर शहर के गरीब युवा जो झुग्गी बस्तीयों एंव पुनर्वास कालोनियों एवं कच्ची कालोनियों में रहते हैं। न तो उनकी स्कूली शिक्षा उतनी अच्छी होती है और न अन्य खेल कूद,  सांस्कृति व ऐतिहासिक चीजों को देखने समझने का मौका मिलता है। कारण वश एक समय के बाद युवाओं में अच्छे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों को बेहतर स्थिती में देख कर निराशा होने लगती है। जो धीरे धीरे अलग रास्ते पर ले जाती है। युवाओं में कला, संस्कृति, खेल कूद, शिक्षा, ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण एंव इस तरह के अन्य माध्यमों का इस्तामाल कर युवाओं को एक जुट कर उनके द्वारा सामाजिक मुददों को समाज के सामने एंव खास तौर पर युवाओं के सामने लाने के लिए दिल्ली यंग आर्टिस्ट्स फोरम का गठन किया गया। 

दिल्ली यंग आर्टिस्ट्स फोरम शहर में चल रही गतिविधियों के साथ साथ साउथ दिल्ली की झुग्गी बस्तियों एवं बवाना पुनर्वास कालोनी में केन्द्रित हो कर काम करती है, कामों को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक संयोजन समिति एवं आयोजन टीम है

Wednesday, September 7, 2011

9 - SOUTH DELHI

























8 - BAWANA


























7 - CULTURAL ACTIVITY


6 - PARTICIPATION























5 - OUTDOOR VISIT

राजघाट  

















4 - CYCLE YATRA


साइकिल यात्रा


भगत सिंह पार्क से संसद भवन 


17 - 24 नवम्बर 2009


  
पिछले तीन सालों से लगातार बिहार में सैलाब आने के कारण लाखों लोगों का बसा -बसाया घर उजड़ गया, लोग इस कदर परेशान हुए की आज लाखों बेघर होकर सड़कों पर जिन्दगी जी रहे हैं, हजारों बच्चे का स्कूल छूटा और आज भी वो स्कूल से बहार ही हैं, लोगों की मायूसी ने प्रवास का रूप लिया। 2008 के कोशी सैलाब से आज तक उन इलाकों के लोग लगातार बड़ी संख्या में शहर की ओर आ रहे है।  इन पलायन करने वालों का एक बड़ा हिस्सा दिल्ली आकर कुछ भी रोजगार कर अपनी जिन्दगी गुजरने पर मजबूर है ।


आज दिल्ली जैसे शहर में लाखों लोग अपने मानवाधिकारों को भूल कर सड़कों पर सो कर, एक कमरे से 8-10 लोग एक साथ रहा कर, दो हजार रुपये में 14 घण्टे काम कर, तीन चार दिनों तक बिना किसी आराम के टेन्ट लगाने या शादी पार्टी का काम करने जैसे क्षेत्र में काम कर भी उनकी ज़रुरत पूरी नहीं होती, ऐसे प्रवासी मजदूर ज्यादातर झुग्गी बस्तियों, पुनर्वास कलोनिओं, कच्ची कलोनिओं एवं रैन बसेरों में रहते हैं, इन स्थानों पर किसी भी प्रकार की कोई जीवन सम्बन्धी मूल भूत ज़रूरतें जैसे राशन, पानी, बिजली, दवा, शिक्षा, यातायात एवं सफाई का कोई ठीक इंतज़ाम नहीं होता,  लोग इन इलाकों में परेशां होकर ज़िन्दगी जीते हैं, इन ही सब मुद्दों को लोगों के बीच लाने एवं तमाम समस्या का समाधान तलाश करने के लिए एक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया,

पर्यावरण के मुद्दे पर आयोजित यह साइकिल यात्रा 17 नवम्बर 2009 को भगत सिंह पार्क से शरू हो कर 24 नवम्बर  को जंतर मंतर पहुंची जिसका रूट इस प्रकार था 


रूट

क्रमरूट
दिनांक 
1
भगत सिंह पार्क
1100 - 17 नवम्बर 09 
2
आई टी ओ
3
लक्ष्मी नगर

4
मंडावली
5
विनोद नगर
6
पटपड़ गंज औद्योग0
7
सीलमपुर
8
शाहदरा

9
सीमापुरी

10
दिलशाद गार्डन
11
सुन्दर नगरी
12
नन्द नगरी
13
गोकुलपुरी
14
सोनिया विहार
रात्री पड़ाव
15वजीराबाद पुल
18 नवम्बर 09
16
मजनू का टीला
17
दिल्ली विश्विद्यालय
18
कमला नगर
19
घंटा घर
20
कौशल पुरी
21
आजादपुर
22
वजीरपुर 
रात्रि पड़ाव
23
प्रेमबाड़ी पुल
19 नवम्बर 09
24
टी वी टावर
25
मधुबन चौक
26
रोहिणी - ३
27
पत्थर मार्केट
28
बुध विहार
29
रोहिणी - २४
30
शाहाबाद दौलतपुर
31
हैदरपुर
32
भलस्वा
33
स्वरुप नगर
34
होलम्बी कला
35
होलम्बी खुर्द
36
टीकड़ी खुर्द
37
बवाना 
रात्रि पड़ाव
38
कंझावला
20 नवम्बर 09
39
शाब्दा
40
नागलोई
41
प्रेम नगर
42
पीरा गढ़ी
43
भैरो इन्कलेव
44
रान्हौला
45
शिव विहार
46
हस्तसाल
47
विकास पुरी
48
उत्तम नगर
रात्रि पड़ाव
49
ककरौला
21 नवम्बर 09
50
पप्पन कला
51
द्वारका
52
मंगला पुरी
53
सागरपुर
54
मायापुरी
55
नारायण
56
धुला कुआँ
57
बिहार निवास
58
बिहार भवन
59
मोतीबाग बस्ती
60
कनक दुर्गा बस्ती
62
सोनिया कैम्प
63
एकता विहार
64
हनुमान कैम्प
65
रविदास कैम्प
66
कुसुमपुर
67
कुली कैम्प
68
जे एन यू
रात्रि पड़ाव
69
मोतीलाल कैम्प
22 नवम्बर 09
70
आई आई टी
71
लाडो सराय
72
बेगम पुर
73
खान पुर
74
तिगडी
75
संगम विहार
76
तुग्लाका बाद
77
ओखला औ
78
बदर पुर
79
मोलर बंद 

80
मदनपुर खादर

81
कालिन्दी कुञ्ज
82
मदनपुर खादर 
रात्रि पड़ाव
83
मोदी मिल
23 नवम्बर 09
84
लाजपत नगर
85
निजामुद्दीन
86
लोधी रोड
87
खान मार्केट
88
इंडिया डेट
89
तिलक मार्ग
90
दरिया गंज
91
मीना बाज़ार
92
चांदनी चौक
93
लालकिला
94
यमुना बाज़ार
95
बस अड्डा
96
मोरी गेट
97
बर्फ खाना
98
फिल्मिस्तान
99
करोल बाग 
रात्रि पड़ाव
100
अम्बेडकर भवन
24 नवम्बर 09
101
गोले मार्केट 

संसद भवनसुबह 1100 समापन



दिल्ली के नक्से पर 8 दिनों की ये साईकिल यात्रा का रूट मैप 






साईकल यात्रा फोटो